पांवटा साहिब,16 सितंबर : जामनी वाला रोड स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के माधव गर्ग ने शतरंज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है।

प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि सितंबर महीने में शतरंज एसोसिएशन (चंबा) द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय अंडर 11 लड़के और लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता चंबा में हुई। जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व द स्कॉलर्स होम स्कूल के माधव गर्ग ने किया तथा राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह जिला सिरमौर व स्कूल के लिए बहुत खुशी की बात है।
उधर स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं गुरमीत कौर नारंग ने स्कूल के शारीरिक टीचर डॉ कुलदीप बतान एवं स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्यों रोहित शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, प्रवीन कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार व रमनीक सहोता को हार्दिक बधाई दी।