नाहन, 16 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता “एमबीएम क्विज” (MBM Quiz 2023) प्रतियोगिता हर साल की तरह इस वर्ष भी करवाई जा रही है। एमबीएम क्विज के प्रविष्टि पत्र (Application Form) संगडाह में भी उपलब्ध हो गए हैं।

जेपी कम्युनिकेशन काली मिट्टी मुख्य बाजार में स्थित (JP News Sangrah) से आवेदन पत्र हासिल किए जा सकते हैं। जेपी कम्युनिकेशन में ही प्रविष्टि पत्र जमा भी करवाए जा सकेंगे। पिछले साल संगडाह क्षेत्र में बच्चों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खासा उत्साह देखने को मिला था।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इसके अलावा एमबीएम न्यूज के संवाददाता विनोद ठाकुर संगडाह से भी मोबाइल नंबर सम्पर्क 9816609807 पर भी प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती हैं।