बिलासपुर,15 सितंबर : जनपद के मंडी भराड़ी फोरलेन पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां चंद पैसों के लिए एक एम्बुलेंस चालक द्वारा सिखों की शान व उनके धर्म का अपमान किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हाईवे पुलिस द्वारा अवेयरनेस अभियान जारी है। जिसके चलते फोरलेन पर मंडी भराड़ी के पास पुलिस ने नाका लगाया था। आने-जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस कंट्रोल की तरफ से आई एंबुलेंस का चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस को देखकर घबरा गया।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पुलिस ने चालक से पूछा कि आप फोन पर बात कर रहे हैं जिसका चालान किया जाएगा। जिस पर चालक ने तुरंत अपने सिर से पगड़ी खोल पुलिस के आगे रख दी। यह देखकर पुलिस ने हैरानी से कहा कि यह क्या कर रहे हो। उसे बार-बार एक ही बात कही कि अपनी पगड़ी पहन लो इसे मत उतारो। चंद पैसों के लिए अपने धर्म का अपमान मत करो।
बता दें कि सिख समुदाय में सिर की पगड़ी को धर्म का ताज माना जाता हैं, लेकिन कुछ लोग चंद पैसों के लिए अपने सर का ताज खोलकर लोगों के कदमों में डाल देते हैं।