ऊना, 15 सितंबर : उपमंडल अंब के तहत भैरां में एक वाहन ने राहगीर को रौंद दिया। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राम दास पुत्र हरीराम हाल निवासी डेरा बस्सी पंजाब के रूप में हुई है, जो कि अपने रिश्तेदारों से मिलने भैरां आया हुआ था। वहीं हादसे के बाद से फरार वाहन चालक को ऊना के झलेड़ा में काबू किया। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राम दास शुक्रवार देर शाम भैरां में सडक़ किनारे जा रहा था। इस दौरान अंब की ओर से एक वाहन ने राहगीर को टक्कर मार ऊना की ओर फरार हो गया। हादसे की राम दास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फरार वाहन चालक को झलेड़ा में स्थानीय लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।