शिमला, 15 सितंबर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरकेएमवी इकाई ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं व प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल की। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के लगभग 20 कार्यकर्ता मौजूद थे, जिसमें प्रमुख रूप से दीक्षित जी, स्नेहा जी, साक्षी व ज्योति शामिल हैं। भूख हड़ताल 24 घंटे तक चली।

इस सांकेतिक भूख हड़ताल को महाविद्यालय परिसर की पी एन श्ला देवी जी के द्वारा तुड़वाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला विभाग संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर व जिला संगठन मंत्री अनिल उपस्थित थे। इकाई अध्यक्ष श्रुति वर्मा ने कहा कि यह भूख हड़ताल छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के दायरे को घटाने हेतु,प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में शिक्षक एवं गैर शिक्षक भर्ती शीघ्र करवाए जाने, प्रदेश के सभी महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम समय से घोषित न होने, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा देने हेतु व राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश लागू करने को लेकर की गई।
इकाई अध्यक्षा श्रुति वर्मा ने कहा है कि उपरोक्त मांगों का यदि प्रशासन जल्द से जल्द समाधान नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।