संगड़ाह, 14 सितंबर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवामानल के प्रांगण में वीरवार को तीन दिवसीय अंडर-19 छात्रा वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। खंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग नेन सिंह ठाकुर ने किया।

खेल प्रभारी मधु पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 22 स्कूलों की 250 छात्राएं भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली छात्राएं विभिन्न खेलकूद वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा अन्य स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर स्कूली छात्राएं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां पेश करेंगी। जिसमें लोक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। पहले दिन हुए मुकाबले में कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांगना सताहन ने मडवाच को हराया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजाना ने बडग को हराकर जीत हासिल की। वहीं पुन्नरधार ने घंडूरी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
वॉलीबॉल मुकाबले में मंडवाच ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार को हराया। एक अन्य मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैर तन्दुला ने चौरास को हराया। खो-खो प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना ने लाना पालर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
वहीं खो-खो के एक अन्य मुकाबले में चौरास ने कोरग को हराया। बैडमिंटन मुकाबले में भलाड भलोना हरिपुरधार को हराकर अगले दौर में अपनी जगह बनाई।