नाहन, 14 सितंबर : सिरमौर की माजरा पुलिस ने चूरा-पोस्त की तस्करी में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हरियाणा की क्रेटा कार एचआर14पी-9300 से 54 किलो 402 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। गश्त के दौरान पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि पांवटा साहिब से माजरा की तरफ आ रही कार में चूरा-पोस्त की बड़ी खेप बरामद हो सकती है। कार की तलाशी के दौरान डिक्की से तीन बोरियां बरामद की गई।

तोलने पर चूरा-पोस्त का वजन 54 किलो 402 ग्राम पाया गया। आरोपियों की पहचान चित्तौड़गढ़ के 29 वर्षीय विशाल शर्मा पुत्र सांवरियां लाल, 21 वर्षीय शंभूलाल मीणा पुत्र कानू लाल व हरियाणा के जींद के 30 वर्षीय जितेंद्र पुत्र सुरजीत सिंह के तौर पर की गई। एक आरोपी नाबालिग है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
नाबालिग आरोपी भी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।