नाहन, 14 सितंबर : ददाहू में स्कूल में एमबीएम प्रतियोगिता (MBM Quiz) का प्रविष्टि पत्र न मिलने पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी सीधे ही अमित जनरल स्टोर पहुंचकर आवेदन कर रहे हैं। हालांकि, एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा अधिक से अधिक स्कूलों को प्रविष्टि पत्र (Application Form) उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ददाहू, नाहन व पांवटा साहिब में स्टेशनरी से जुड़ी दुकानों पर भी आवेदन पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि नाहन में ये प्रविष्टि पत्र कंचन बुक स्टोर (Kanchan Book Store) पर उपलब्ध हैं, जबकि पांवटा साहिब में दीक्षित बुक स्टोर (Dixit Book Store) से भी प्रविष्टि पत्र लिए जा सकते हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
आपको बता दें कि ददाहू परीक्षा केंद्र में गत वर्ष कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में करीब 700 छात्रों ने हिस्सा लिया था। 8वें संस्करण में एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा कुछ खास करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में ओपन श्रेणी को भी शामिल किया गया है। 15 साल से अधिक उम्र के स्कूली विद्यार्थी ओपन कैटेगरी में हिस्सा ले सकते हैं।
उधर, ददाहू से अमित अग्रवाल ने बताया कि निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भी एमबीएम क्विज प्रतियोगिता का जबरदस्त क्रेज है। उनका कहना था कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों का आंकड़ा इस साल एक हजार के पार पहुंच सकता है।
प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर 78329-66867, 85806-20548, 70184-43303, 9816609807, 98168-00041, 98826-62642 व 82190-31034 पर भी हासिल की जा सकती है।