बिलासपुर, 13 सितंबर : जनपद की झंडूता पुलिस ने एक व्यक्ति से 4 किलो 100 ग्राम (भुक्की) चूरा पोस्त बरामद की है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीएनबी बैंक शाखा झंडूता के नजदीक एक कार (HP89- 5116) की तलाशी ली, कार में सीट के नीचे एक बोरी रखी हुई थी, जिसमें 4 किलो 100 ग्राम (भुक्की) चूरा पोस्त रखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कार चालक की पहचान चुनी लाल (55) पुत्र निक्कू राम निवासी गांव व डाकघर रोहल तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति से 4 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।