हमीरपुर,13 सितंबर: शहर के बाजार तथा एनएच किनारे दुकानदारों व रेहड़ी-फहड़ी के अतिक्रमण को हटाने नगर पंचायत नादौन प्रशासन ने कार्यवाही आरंभ कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी की अगुवाई में नगर पंचायत कर्मियों ने अनधिकृत तौर पर एनएच (NH) किनारे लगाई गई रेहडी को हटाया। स्थानीय उप डाकघर के बाहर लगाई रेहडी को हटा दिया गया है।

गौर हो कि कुछ समय पूर्व ही नगर पंचायत सचिव हर्षित शर्मा द्वारा दुकानदारों सहित रेहड़ी-फहड़ी वालों को कड़ी चेतावनी दी गई थी। जानकारी देते हुए हर्षित शर्मा ने बताया कि स्थानीय बाजार तथा एनएच किनारे कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण बारे कई शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कई बार आग्रह किया जा चुका है।
हर्षित शर्मा ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि नियमों की अवेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने शहर के दुकानदारों तथा रेहड़ी फहड़ी वालों से भी कहा है कि वह नियमों की पालना करें अन्यथा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।