नाहन, 13 सितंबर : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड द्वारा 33केवी गिरीनगर, 33 केवी सब स्टेशन दोसड़का के तमाम फीडरों पर आवश्यक मरम्मत की जानी है। इसी सिलसिले में गुन्नुघाट, चौगान, कच्चा टैंक में 16 सितंबर को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
शहर के समीपवर्ती गांव शंभूवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातर भेड़ो, कटासन, उत्तम वाला, नेहरला, चासी, सुरला, धारक्यारी, जाबल का बाग, जमटा, रामाधौन, पंजाहल, धगेड़ा, आम्बवाला-सैनवाला, बोगरिया, बांका बाड़ा, मोगीनंद में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बोर्ड के सहायक अभियंता ने बताया कि यह शटडाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल रहने पर ही प्रभावी होगा। बारिश की सूरत में शटडाउन को स्थगित भी किया जा सकता है।