शिविर में लोगों को किया विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक
नाहन, 12 सितंबर : राज्य सहकारी बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ‘न्यू लक्ष्य अकादमी’ नाहन में किया गया। इस शिविर में सभी छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

बैंक शाखा के प्रबंधक रणवीर सिंह ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को विभिन्न बचत व ऋण योजनाओं से अवगत करवाया। वहीं, कार्यकारी सहायक मोहित वर्मा ने आनलाइन फ्रॉड तथा फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। साथ ही अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योती योजना व सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी।

इस आयोजन के दौरान अकादमी के एक अध्यापक के साथ हाल ही में हुई एक फ्रॉड घटना को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर उनके कॉलेज टाइम के एक प्रोफेसर ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और हाल-चाल पूछने लगे। इसके साथ-साथ तुरंत ही ₹20000 की अर्जेंट मांग की गई। यह कहा गया कि उन्हें यह राशि अगले दिन वापस की जाएगी। उन्होंने तुरंत कॉल करके प्रोफेसर से बात की।
प्रोफेसर ने कहा कि उनकी आईडी को हैक कर दिया गया है। उन्होंने इस प्रकार की कोई डिमांड नहीं की है। इस प्रकार के साइबर फ्रॉड कॉल से बचे, लेकिन गांव के अधिकतर लोग जो इस प्रकार के फ्रॉड से अशिक्षित है। उन्हें उनकी जानकारी होना अति आवश्यक है। बैंक कर्मचारियों ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का कैम्प में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया।