पांवटा साहिब, 12 सितंबर : माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत खाकी ने पुरुवाला के संतोखगढ़ गांव में मनोज कुमार पुत्र स्व. सुभाष चंद के कब्जे से 5 किलो 778 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए हैं। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी घर से ही मादक पदार्थ डोडे व चूरा-पोस्त बेचने का अवैध धंधा करता है।

पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में 42 वर्षीय आरोपी मनोज के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने सोफे के पीछे छिपाकर रखे एक पैकेट को बरामद किया। इसे खोलने पर अफीम के पौधों के सूखे डोडे बरामद हुए। कुल वजन 5 किलो 778 ग्राम पाया गया।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
माजरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने पुष्टि की हैै।