किन्नौर 12 सितंबर : किन्नौर जनपद के नेसंग झूला के समीप बाधित राष्ट्रीय उच्चमार्ग-05 को किन्नौर से काजा यातायात के लिए बहाल कर लिया गया है।

टू आईसी ग्रेफ एचएस बरनावा ने बताया कि सुबह 9 बजे पहाड़ से पत्थर व मलबा गिरने के कारण सड़क बाधित हो गई थी, जिसे ग्रेफ के जवानों द्वारा तुरंत बहाल करने का कार्य आरंभ किया गया।
तकरीबन 6 घंटे बाद दोपहर 3 बजे यातायात को बहाल कर लिया गया है।