शिमला, 11 सितंबर : शहर में शिमला मिर्च, टमाटर के बाद अब गोभी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इस समय लोकल सब्जी मंडी में बंद गोभी 40 रुपए किलो तक बिक रही है। बता दें कि एक सप्ताह पहले तक यह 10 से 15 रुपए प्रति किलो तक बिक रही थी। इस समय सब्जी मंडी में सब्जी की सप्लाई शिमला के ऊपरी क्षेत्रों से आ रही है। सब्जी मंडी में सब्जियों की सप्लाई सुचारू रूप से आने के कारण बाकी सब्जियां सामान्य दामों पर बिक रही है।

बता दे कि मानसून में होने वाली भारी बारिश के कारण किसानों की ज्यादातर सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई। इस बरसात में गोभी की खेती सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। जिस कारण बाजार में डिमांड बढ़ने से गोभी के दामों में उछाल आया है। इस समय बाजार में बीन 60 रुपए तो मटर 90 रुपए सबसे महंगा बिक रहा है। पिछले माह 200 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 30 रुपए बिक रहा है। जिस कारण सब्जियों के दामों में बढ़ौतरी हुई।
लोकल सब्जी मंडी में सब्जी के भाव
बीन्स 60, गोभी 50, बैंगन 40, बंद गोभी 40, टमाटर 30, भिंडी 20
उधर, लोअर बाजार लोकल सब्जी मंडी के प्रधान बृजेश्वर नाथ ने बताया कि इस समय बाजार में गोभी की सप्लाई सामान्य से कम आ रही है। इसका प्रमुख कारण सब्जी की फसल खराब होना है। बाकी अन्य सब्जियों की सप्लाई सामान्य आ रही है। आपदा के बाद सब्जी मंडी में ग्राहक भी बढ़ी संख्या में आने लगे है, जिससे व्यापार पटरी पर लौट रहा है।