शिमला, 11 सितंबर : एसपीयू (SPU) का दायरा घटाने पर प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसी के तहत एबीवीपी (ABVP) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) इकाई द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल का प्रारंभ किया गया।

आकाश नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के दायरे को 5 जिलों से घटाकर 3 जिलों तक कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से उस विश्वविद्यालय से सुविधा प्राप्त करने वाले हजारों छात्रों को क्षति पहुंची हैं। लगभग 10 सालों से प्रदेश में बंद पड़े छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए व छात्रों को उनका लोकतांत्रिक अधिकार पुन: प्रदान किया जाए।

इसके अलावा विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय की समस्याओं को उजागर करते हुए मांग रखी की विश्वविद्यालय की घटिया ईआरपी (ERP) प्रणाली में सुधार लाया जाए। लंबे समय से कई विद्यार्थी छात्रावास आवंटनसूची का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की इस सत्र की सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल पड़ी हैं। छात्रावास आवंटन की सूची न आने के कारण विद्यार्थियों के भारी भरकम धनराशि चुका कर कमरे लेकर रहना पड़ रहा है।
विद्यार्थी परिषद ने यह चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है की यदि समय रहते इन मांगों को पूरा न किया गया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश स्तर पर आंदोलन पर उतर आएगी, जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों होंगे।