ऊना, 11 सितंबर : हिमाचल की सीमा से सटे पंजाब के गांव पत्याडिय़ां में ऊना के पूर्व आरटीए सदस्य से दो हथियार बंद लुटेरे सोने की चेन व अंगूठियां सहित नगदी लूटकर फरार हो गए हैं। लूटपात की वारदात पंजाब के क्षेत्र में हुई, तो पंजाब पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व आरटीए सदस्य महेंद्र सिंह मनकोटिया उर्फ मोनू निवासी पंजावर सोमवार को अपनी गाड़ी में पत्नी व भतीजे के साथ पंजाब के होशियापुर जा रहा था। मोनू का कहना है कि पत्याडिय़ा गांव में पहुंचने पर दो हथियार बंद अज्ञात लुटेरों ने मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगाते हुए रोक लिया और देसी कट्टा दिखाते हुए 18 हजार कैश, सोने क़ी चैन व अंगूठियां लूटकर भाग गए।
मोनू ने बताया कि मामले की शिकायत पंजाब पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।