बिलासपुर, 11 सितंबर : छात्रों में नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय घुमारवीं में संवेदना चैरिटेबल सोसायटी घुमारवीं के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर अरुण भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संवेदना चैरिटेबल सोसायटी की उपाध्यक्ष सोनिका धर्माणी ने की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य परमजीत शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई । जिसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. अरुण भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही राह दिखाने में कमी रह जाती है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के सही मार्गदर्शन उनके अध्यापक होते हैं और अध्यापकों को भी ट्रेंड करने की जरूरत होती है, ताकि जो युवा हिमाचल से बाहर जाएं वह प्रतिस्पर्धा में कहीं पीछे न रह जाए और उन्हें आधुनिक शिक्षा देने की भी जरूरत होती है।
उन्होंने स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में आज युवा वह जानना चाहता है जो ज्ञान इंटरनेट पर नहीं है। उन्होंने बच्चों को शास्त्रों के माध्यम से जीवन के पांच ऐसे सूत्र बताए, जिससे वह अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने साधारण छात्र जीवन से लेकर एक चैंपियन बनने तक की दिशा भी छात्रों को दिखाई।
उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संस्कृति को अपने आचरण में लाने के लिए भी प्रेरित किया और बताया कि जीवन में थोड़ी-थोड़ी मेहनत करके कैसे अपने लक्ष्य को हासिल करते जाना है। क्योंकि जीवन में मेहनत न करने वाले अक्सर उस स्टेडियम से बाहर रह जाते हैं, जिसमें चैंपियन बनता है।