सुंदरनगर,10 सितंबर : सांसद व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रविवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों पुन्नी, पोखी, महोग, गवालपुर आदि का दौरा कर हुए नुकसान, राहत व पुनर्वास कार्यो का जायजा लिया। सांसद ने अपने करसोग दौरे पर करसोेग के पुन्नी गांव में हुई बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों से वार्ता कर उनका दुःख दर्द सांझा किया। सांसद ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने अधिकारियों को बादल फटने की घटना से प्रभावित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिए। सांसद ने बादल फटने की घटना में नाले में आई बाढ़ से बह जाने से गांव की एक महिला नेसरी देवी पत्नी मीनाराम की हुई मृत्यु के परिजनों से मिलकर अपना दुःख व्यक्त किया। सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रभावित परिजनों व गांव के लोगों को आश्वासन दिया की मृतक नेसरी देवी की बेटी की शादी का खर्चा बहन करने में प्रभावित परिवार की मदद की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए है और जो बेघर हो गए हैं, उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार, उन्हें पुनः बसाने के लिए उपयुक्त जगह चिन्हित कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महेश राज, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, कांग्रेस प्रभारी रुपेश केवल, एसडीएम करसोग कपिल तोमर, तहसीलदार कैलाश कौंडल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।