नाहन, 10 सितंबर : श्री रेणुकाजी घूमने आए एक पर्यटक को बंदूक से गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।

मामला श्री रेणुकाजी के पास ऑन खादरी का है। यहां में दिल्ली से चार युवकों की टोली श्री रेणुका जी घूमने आई थी। शाम को वापस दिल्ली लौटते हुए ऑन खादरी के पास एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। उनमें से दो युवक गैलरी में घूमते हुए ढाबे के एक कमरे में टंगी बंदूक को निकालकर ले आए।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
एक युवक मनीष ने बंदूक के साथ सेल्फी खींचनी चाही। लोडेड बंदूक चल पड़ी और उसमें से निकले छर्रों ने मनीष को घायल कर दिया। घायल हालत में उसके साथी दीपक, सतपाल और सुशील ने डॉ.वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन लेकर आए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। मनीष के परिजन पीजीआई चंडीगढ़ से एक निजी अस्पताल ले गए हैं, जहां पर ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गई है। जबकि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एएसपी सोमदत्त ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी सुशील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।