नाहन, 10 सितंबर : जिला सिरमौर टेबल टेनिस संघ द्वारा रविवार को जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दू आश्रम में किया गया। जिला भर से आए 30 खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। जबकि उद्योगपति अखिल महेश्वरी विशिष्ट अतिथि रहे।

प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग अंडर-11 में नवीका व काव्या, अंडर-13 में नाव्या व हर्षिका, अंडर-15 में ईशानवी व अक्षरा, अंडर-17 में ईशानवी व पावनी, अंडर-19 में ईशानवी व पावनी और महिला वर्ग में ईशानवी व पलक क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
वहीं, लड़कों के अंडर-11 वर्ग में रुद्राक्ष व अपूर्व ठाकुर, अंडर-13 में आरव गुप्ता व आरव ठाकुर, अंडर-15 व अंडर-17 वर्ग में आरव गुप्ता व दक्ष, अंडर-19 वर्ग में वेदांत व अक्षत तोमर क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, अश्विनी ठाकुर, सचिव शिवानी अग्रवाल, किरण, संदीप कश्यप आदि मौजूद रहे।