नाहन, 10 सितंबर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर व शिमला जनपद में शिरगुल महाराज लाखों श्रद्धालुओं के पूजनीय देव हैं। संगड़ाह उपमंडल के तहत सैंज पंचायत स्थित शिरगुल मंदिर डलियानू व भलाड़ भलौना के प्राचीन मंदिरों में महाराज की अष्टधातु से निर्मित मूर्तियों को स्थापित किया गया है। ये मूर्तियां सेवानिवृत प्रोफैसर डॉ. रूप कुमार शर्मा के सौजन्य से स्थापित की गई हैं।

डॉ. शर्मा ने कहा कि लंबे अरसे से ये इच्छा थी कि प्राचीन मंदिरों में नई मूर्तियां स्थापित हों। इस कार्य के लिए अपने एक पुराने मूर्तिकार मित्र से मूर्तियां बनाने का आग्रह किया था। मूर्तियों की स्थापना के दौरान समूची हरिपुरधार घाटी में देवता का जयघोष गूंज रहा था। विधिवत परंपरा के मुताबिक मूर्तियों की स्थापना की गई।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
गांव के प्रबुद्ध नागरिक व शिरगुल मंदिर कमेटी के सदस्य हीरा पाल शर्मा, डीआर भारद्वाज, अमर सिंह शास्त्री, लायक राम शास्त्री, राम चंद्र शर्मा, धर्मपाल शर्मा, चेतराम, कांशी राम, इंद्र, आत्मा राम, किशोरी लाल, सुंदर सिंह व सुनील शर्मा इत्यादि ने प्रोफैसर रूप कुमार शर्मा का आभार जताया।