ऊना, 10 सितंबर : उपमंडल गगरेट के सीमावर्ती गांव गणु मंदवाड़ा में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका होशियारपुर में ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद विदेश जाने की इच्छुक थी, लेकिन परिजन उसे विदेश भेजने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर युवती आवेश में आ गई और उसने अपनी इहलीला समाप्त करने जैसा घातक कदम उठा लिया। युवती ने अपना कमरा अंदर से बंद किया और चुन्नी के सहारे पंखे से झूल गई। काफी देर तक कमरे से कोई आहट न सुनकर जब परिजनों ने देखा तो युवती का शरीर फंदे पर झूल रहा था।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।