नाहन, 10 सिंतबर : चंद्रयान-3 की सफलता पर हरेक भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बेशक ही 1969 के बाद चांद पर मानव ने कदम नहीं रखा है, लेकिन चांद पर जमीन खरीदने में खासी रूचि दिखाई जा रही है। खास तौर पर पिता अपनी बेटियों को चांद पर जमीन खरीद कर खास तोहफा देना चाहते हैं।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के देवथल गांव के आईटी इंजीनियर मयंक शर्मा ने भी बेटी को जन्मदिन पर विशेष तोहफा दिया है। चंडीगढ़ में आईटी कंपनी चला रहे मयंक शर्मा ने कहा कि चंद्रयान-3 की कामयाबी पर बेटी को कुछ खास देने की कोशिश में थे। आईटी कंपनी के मालिक मयंक शर्मा ने कहा कि देश की बेटियां फलक छू रही हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बता दें कि यूएसए (USA)की लूनर सोसायटी चांद पर जमीन बेचती है। जमीन खरीदने के लिए मयंक ने सोसायटी को संपर्क किया। बाकायदा मैप पर चांद की जमीन को दिखाया जाता है। मयंक ने बेटी शेवन्या के नाम पर उत्तरी ध्रुव में दो एकड़ जमीन खरीदी है।
आपको बता दें कि सोसायटी द्वारा जमीन के दस्तावेज भी जारी किए जाते हैं। इसके लिए 4500 रुपए की राशि भी सोसायटी को दी गई।