हमीरपुर,10 सितंबर : जनपद में सुजानपुर के भलेठ पुल के समीप ब्यास नदी में डूबे अभय पठानिया का शव बरामद हो गया है। युवक का शव पानी में रहने के कारण फूल गया था इसी वजह से पानी पर तैरता पाया गया। शव को 72 घंटों के बाद बरामद किया गया है।

बता दें कि वीरवार को हमीरपुर निवासी अभय पठानिया दोस्तों के साथ सुजानपुर के भलेठ पुल के पास ब्यास में नहाने गया था। इसी दौरान अचानक पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना सुजानपुर में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक की तलाश प्रारंभ की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आखिरकार, दो दिन बाद युवक का शव मिल गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। दुखद समाचार से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।