सुंदरनगर, 09 सितंबर : प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री विक्रमादित्य द्वारा भाजपा विधायक राकेश जम्वाल के खिलाफ दिए तल्ख बयान पर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विक्रमादित्य के बयान पर एक बार फिर विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा कोर कमेटी सदस्य राकेश जम्वाल ने जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए पलटवार किया है।

मीडिया से सुंदरनगर में बातचीत के दौरान राकेश जम्वाल ने कहा कि अभी विक्रमादित्य की इतनी उम्र नहीं हुई है या यादाश्त इतनी कमजोर नहीं है कि वे उनका नाम भूल जाएं। विक्रमादित्य सिंह अपनी काबलियत के कारण आजकल सरकार में मंत्री नहीं है, लेकिन इन्हें ये पद उनके परिवार के कारण मिला है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य राज परिवार से संबंधित और रजवाड़ा शाही में पले बढ़े हैं। इसलिए उन्हें आम लोगों के बीच से आए विधायक का नाम भूलना स्वाभाविक है। राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री द्वारा इस प्रकार का बयान देना उन्हें शोभा नहीं देता है।
बता दें कि बीते दिनों प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल पर निशाना साधते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक बयान जारी किया था। जिसमें विक्रमादित्य सिंह विधायक राकेश जम्वाल का नाम भूलने की बात कहते हुए नजर आए थे।
वहीं इस पर अब विधायक राकेश जम्वाल ने विक्रमादित्य पर पलटवार करते हुए तीखा जुबानी हमला बोला है। लेकिन कहीं न कहीं ये बात तो पक्की है कि दोनों नेताओं के बीच चला वाकयुद्ध राजनीतिक हलकों में जोरदार हलचल पैदा कर चुका है।