नाहन, 9 सितंबर : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे-907A पर शनिवार शाम सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां सरकारी व निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। वहीं बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार हादसा आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन की ओर जाने वाले रास्ते के समीप पेश आया। नाहन से कौलावालाभूड़ जा रही सरकारी बस और सोलन से पांवटा साहिब आ रही निजी बस की आपस में टक्कर हो गई।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
हादसे के बाद बस चालकों में गलती को लेकर बहसबाजी होती रही। जिस कारण समय पर बसों को घटनास्थल से नहीं हटाया गया। ऐसे में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और लोगों को भारी बारिश के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर बसों को मौके से हटाया, जिसके बाद ट्रैफिक बहाल हो सका।