शिमला 09 सितंबर : मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम छोर की पंचायत पीरन की सरस्वती सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की महिलाओं ने भझोल मेला बनालीधार में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया। बता दें कि राजगढ़ ब्लाॅक के बनालीधार में ग्रामीण मेले में महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें संस्था की महिलाओं ने कैप्टन रंजना ठाकुर के नेतृत्व में भाग लिया गया।

इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने अनुशासित होकर संस्था की पोषाक में भाग लिया, जबकि अन्य दल की महिलाओं ने सामान्य पोशाक में भाग लिया। फाइनल में इस संस्था की महिलाएं द्वितीय स्थान पर रही, जबकि जिमिधार की महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
संस्था की प्रधान रंजना ठाकुर ने बताया कि संस्था की महिलाओं का पहला प्रयास काफी सफल रहा है, जिससे महिलाओं के भीतर छुपी प्रतिभाओं को दर्शाने का एक अच्छा एक्सपोजर प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि संस्था का उदेश्य ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना है, ताकि महिलाएं रूढ़ीवादिता की चारदिवारी से उपर उठकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
संस्था की कोषाध्यक्ष मंजू ठाकुर ने बताया कि मेला कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह, सुरेश शर्मा और किशन वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने महिलाओं के ठहरने इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए संस्था की महिलाओं ने मेला समिति का आभार व्यक्त किया है।
रस्साकस्सी की टीम में रंजना ठाकुर कैप्टन, मंजू ठाकुर, मीरा वर्मा, रीना वर्मा, किरण ठाकुर, नेहा वर्मा, सरिता शर्मा, दयावंती, वीना कुमारी, कांता शर्मा, अमिता मेहता, कमलेश ठाकुर, बेला वर्मा, कुसुम लता शर्मा, अनिता, निशा कुमारी मधु शर्मा और निशा मौजूद रही।