मंडी, 9 सितंबर : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (NH) पर मंडी से कुल्लू के बीच जल्द ही वॉल्वो बस (volvo bus) सेवा शुरू हो जा रही है। दो महीनों से वाल्वो बसों के लिए बंद पड़े इस रूट पर शनिवार को वाल्वो बस का सफल ट्रायल कर दिया गया है। यह ट्रायल विशेषकर पंडोह (Pandoh) के पास बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर किया गया, क्योंकि यहीं पर ही इन बसों के क्रॉस होने को लेकर सबसे ज्यादा संशय था।

यह ट्रायल एसडीएम (SDM) सदर ओमकांत ठाकुर, एएसपी (ASP) मंडी सागर चंद्र, एचआरटीसी (HRTC) के आरएम (RM) पीयूष शर्मा और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (SDO) की संयुक्त टीम की मौजूदगी में किया गया। पंडोह डैम के पास हाईवे (highway) के क्षतिग्रस्त होने के बाद जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। वहां से अभी तक बड़े वाहन और रूटीन की बसें तो भेजी जा रही थी, लेकिन वॉल्वो बसों की सेवाएं पूरी तरह से बंद थी।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। बसों को चलाने के लिए प्रशासन की तरफ से अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। वॉल्वो बसों को सिर्फ दिन के समय ही चलाया जाएगा। यह समय सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच रहेगा। रात को बसों को यहां से नहीं जाने दिया जाएगा। अभी शुरुआती दौर में कुछ बसों को चलाने की अनुमति होगी, क्योंकि पंडोह के पास ट्रैफिक को रोक-रोककर भेजा जाता है।
9 जुलाई से बंद है वॉल्वो बस सेवाएं
बता दें कि जब 9 और 10 जुलाई को कुल्लू जिला में भारी बारिश के कारण भयंकर त्रासदी आई थी तो उस दिन के बाद से इस रूट पर वॉल्वोबसों को नहीं चलाया जा सका। इसके बाद हाईवे की हालत इतनी खस्ता हो गई थी कि बसों को चला पाना संभव ही नहीं था। बाद में 12, 13 और 14 अगस्त को मंडी जिला में भारी बारिश ने रही-सही कसर को पूरा कर दिया था। मौसम के साथ देने के बाद अब स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही हैं। इसलिए अब दो महीनों के बाद वॉल्वो बसों के चलने का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है।