नाहन, 8 सितंबर : एमबीएम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (MBM Quiz Contest) के 8वें संस्करण को लेकर विद्यार्थियों में हलचल तेज हो रही है। शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक विद्यार्थियों द्वारा प्रविष्टि पत्र तलाशे जा रहे हैं। चरणबद्ध तरीके से एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा प्रविष्टि पत्रों को सिरमौर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। हालांकि विद्यालयों में भी प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे, लेकिन छात्रों का उत्साह देखते हुए खुले तौर पर भी प्रविष्टि पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ये प्रविष्टि पत्र नाहन में कंचन बुक स्टोर व पांवटा साहिब में दीक्षित जनरल स्टोर में भी उपलब्ध हैं। बता दें कि जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 अक्तूबर को किया जाएगा।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ददाहू में प्रविष्टि पत्र के लिए अमित अग्रवाल को मोबाइल नंबर 94187-35718 पर संपर्क किया जा सकता है, जबकि नाहन में कंचन बुक स्टोर को मोबाइल नंबर 94180-90222 पर संपर्क साधा जा सकता है। पांवटा साहिब में सचिन ओबरॉय को मोबाइल नंबर 98822-62261 पर प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क करें।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा 8वें संस्करण में पहली बार ओपन श्रेणी को भी शामिल किया गया है। इसके आवेदन पत्र 15 सितंबर के बाद जारी किए जाएंगे।