नाहन, 9 सितंबर : शहर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समीप एक शख्स की संदिग्ध मौत का समाचार मिला है। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में ये प्रतीत हो रहा है कि राजगढ़ के खैरी के समीप कोटला मांगन गांव के रहने वाले 35 वर्षीय विपिन ठाकुर ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं को भी खारिज नहीं कर रही।

मृतक एक दवा कंपनी में बतौर एमआर कार्यरत था। किराए के कमरे में रह रहा था। पुलिस को मामले की सूचना 10 बजे के आसपास मिली। लेकिन परिवार के आने तक शव को घटनास्थल से नहीं ले जाया गया। चूंकि मृतक का भाई संदेह जता रहा है, लिहाजा पुलिस भी गंभीरता से हरेक पहलू को खंगाल रही है। परिवार के पहुंचने तक पुलिस ने किराए के कमरे को सील कर दिया था, साथ ही गार्द की तैनाती कर दी गई थी।
डीएसपी रमाकांत ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चे भी छोड़ गया है, जिसमें एक 6 माह का है। उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने माना कि आत्महत्या के साथ-साथ अन्य पहलुओं को खारिज नहीं किया गया है।