शिमला, 09 सितम्बर : घर पर मेहमान बनकर रहने आए एक शख्स ने नाबालिग से दरिंदगी कर डाली। आरोपी ने 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया और इसका खुलासा करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शिमला जिला के रामपुर उपमंडल का है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
शिकायत के अनुसार आरोपी युवक रणजीत राणा शिमला का रहने वाला है। वह किसी काम के सिलसिले में रामपुर आया था। चार सितंबर को वह मेहमान बनकर पीड़िता के घर पर रुका था। घर में पीड़िता अपनी दादी के साथ रह रही थी।
आरोप है कि रात के समय जब एक कमरे में 15 साल की किशोरी सो रही थी, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस बारे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में हिम्मत जुटाकर पीड़ित किशोरी ने आपबीती दादी को बताई। दादी की तहरीर पर रामपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट की धारा चार के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कानून अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।