शिमला, 08 सितंबर : राजधानी में जल रक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सरकारी आवास ओक ओवर में सीएम से मिला। संघ का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं। अगर अब इनकी सुनवाई नहीं होती है तो विधानसभा के मानसून सत्र में वह परिवार सहित धरने पर बैठेंगे।

जल रक्षक संघ के अध्यक्ष ज्वालु राम ने कहा कि उनके अनुबंध का समय 12 साल से घटाया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग 12 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें अनुबंध पर लाया जाए। उन्हें 4500 मानदेय दिया जाता है जोकि काफी कम है। परिवार का पालन-पोषण करना संभव नहीं है, इसे बढ़ाकर 9300 किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर आगामी कैबिनेट बैठक में उनकी मांगो पर फैसला नहीं होता है तो विधानसभा के मानसून सत्र का परिवार सहित घेराव किया जाएगा।