मंडी, 07 सितंबर : आईआईटी मंडी के डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा का अजीबोगरीब बयान सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि हिमाचल के लोग जानवरों को मारकर मांस खाते है इसी कारण यहां पर प्राकृतिक आपदा के कारण यह त्रासदी आई है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह बयान उन्होंने आईआईटी के एक कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए दिया है। हालांकि वीडियो कब का है इसकी सही जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो हाल फिलहाल का ही है क्योंकि यहां पर हालही में त्रासदी आई है। आईआईटी ने फिलहाल इस बयान पर चुप्पी साध ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आईआईटी मंडी के डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा बच्चों को संबोधित करते हुए मांस न खाने की नसीहत देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बेहरा के अनुसार यदि मनुष्य को अच्छा इंसान बनना है तो उसे मांस नहीं खाना चाहिए। इस वीडियो में डायरेक्टर बच्चों को मांस न खाने की शपथ भी दिला रहे हैं। वहीं वीडियो में डायरेक्टर मासूम जानवरों का शिकार करना भी प्रकृति से खिलवाड़ करना बताते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बारे में आईआईटी मंडी के मीडिया सेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किस कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया गया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। मांस न खाने को लेकर जो बात कही गई है वह डायरेक्टर के अपने निजी विचार हो सकते हैं।
इससे पहले मंत्रों से भूत भगा चुके हैं आईआईटी के डायरेक्टर
आईआईटी के डायरेक्टर भगवान श्रीकृष्ण के भक्त हैं और मंडी में बतौर डायरेक्टर तैनाती से पहले उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अपने एक मित्र के घर से भूत भगाने का दावा कर चुके हैं। यह भूत उन्होंने चेन्नई में अपने एक दोस्त के घर से मंत्रोच्चारण करके भगाया था। उन्होंने यह भी माना था कि भूत प्रेत होते हैं।