शिमला, 7 सितंबर : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने मनोनीत एससीए (SCA) चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विवि प्रशासन ने डीएसडब्ल्यू को अप्रत्यक्ष एससीए चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है। डीएसडब्ल्यू (CSW) सभी विभागों से छात्रों का पूरा ब्यौरा मांग कर मनोनित एससीए गठन की प्रक्रिया पूरी करेगा। प्रदेश में 2014 से हर साल मनोनीत एससीए चुनी जाती है। छात्र संगठन हर हर साल मांग करते है कि प्रत्यक्ष चुनावों को बहाल किया जाए।

इस वर्ष भी ईसी की बैठक से पूर्व सभी छात्र संगठनों ने ईसी सदस्यों को ज्ञापन सौंपकर चुनाव बहाली की मांग की। बैठक में कोई चर्चा न होने से यह तय हो गया कि इस बार भी एससीए को गठन अप्रत्यक्ष रूप से ही होगा। कॉलेज के प्राचार्य चुनवा बहाली को लेकर पहले ही इंकार कर चुके है। विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजेेंद्र वर्मा ने बताया कि कॉलेज प्राचार्यों की राय को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हर साल की तरह इस साल भी एससीए अप्रत्यक्ष रूप से ही चुनी जाएगी।
प्रतिकुलपति ने कहा कि डीएसडब्डयू जल्द ही मनोनीत एससीए गठन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 2013 में अंतिम बार प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव हुए थे। जिसके बाद विवि में ईसी के निर्णय के अनुसार 2014 से लेकर प्रत्यक्ष चुनाव से एससीए गठन पर रोक लगी है। हिंसा की घटनाओं का हवाला देकर चुनाव बंद करवाए गए थे।
हर सत्र में सभी छात्र संगठन प्रत्यक्ष चुनाव बहाली की मांग उठा रहे हैं, हंगामा होता है मगर छात्र संगठनों की मांग पूरी नहीं हो रही है। इसके स्थान पर 9 सालों से शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, एनएसएस, एनसीसी हर वर्ग में मेरिट आधार पर एससीए के पदाधिकारियों और सदस्यों का मनोनयन कर एससीए का गठन किया जाता है।