नाहन, 7 सितंबर : एमबीएम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (MBM Quiz Contest) के 8वें संस्करण की घोषणा होते ही विद्यार्थियों में विजेता बनने की होड़ नजर आने लगी है। ऐलान के 72 घंटे के भीतर ही आवेदन से जु़ड़ी जानकारियां मांगी जा रही हैं। इसी बीच शहर के बीचोंबीच चौगान मैदान (Chowgan Ground Nahan) के समीप स्थित कंचन बुक स्टोर व एमबीएम न्यूज़ कार्यालय में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

फिलहाल कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों की प्रविष्टियां ही शुरू की गई हैं। आयोजन समिति के प्रवक्ता के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से आवेदन पत्रों को संगड़ाह, शिलाई, पांवटा साहिब व ददाहू में भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
एमबीएम क्विज से जुड़ी विस्तृत खबर
ददाहू के डीएवीएन विद्यालय से 100 आवेदन पत्रों की मांग की गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि एमबीएम क्विज (MBM Quiz) को लेकर स्कूल द्वारा हिमाचल के सामान्य ज्ञान से जुड़ा विषय रखा गया है। इसमें छात्रों को पूरा वर्ष ही ये विषय पढ़ाया जा रहा है, ताकि इसका फायदा एमबीएम क्विज में भी हासिल किया जा सके।
प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर 78329-66867, 85806-20548, 70184-43303, 9816609807, 98168-00041, 98826-62642 व 82190-31034 पर भी हासिल की जा सकती है।