नाहन/रोनहाट, 6 सितंबर : डंगे के निर्माण में कथित घोटाले को लेकर जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Vibhag) की एमबीएम न्यूज नेटवर्क को प्रतिक्रिया मिली है। इसके मुताबिक जल शक्ति विभाग ने करीब 15 मीटर डंगा पहले लगा लिया था। इसके बाद पंचायत ने कार्य शुरू किया। यहां तक की विभाग ने निर्माण कार्य का बिल भी बना लिया था।

विभाग का ये भी कहना है कि ठेकेदार द्वारा पंचायत को इस बात को लेकर अवगत करवा दिया था कि डंगा पहले जल शक्ति विभाग ने लगाया है। शेष जगह पर पंचायत द्वारा कार्य किया गया है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता का ये भी कहना है कि जल शक्ति विभाग द्वारा पंचायत के कार्य की पैमाइश नहीं की गई है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
जल शक्ति विभाग रोनहाट के कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि शिकायतकर्ता ने गलत तरीके से कार्य को प्रचारित किया है। निर्माण कार्य भवन की सुरक्षा के मकसद से किया गया। कार्य को 6 सितंबर 2022 को पूरा कर लिया गया था। एक साल बाद निर्माण कार्य पर अनुचित तरीके से सवाल उठाया जा रहा है।
कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि मौके पर किसी अन्य विभाग का कार्य प्रगति में नहीं था। इस कार्य से जुड़े तमाम दस्तावेज विभागीय रिकॉर्ड में उपलब्ध हैं। बता दें कि इस मामले को लेकर एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था।