शिमला, 6 सितंबर : तकरीबन 17 साल पहले एक वक्त था, हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड के पास अपने संगीत वाद्ययंत्र नहीं हुआ करते थे। वहीं, अब ऐसा मुकाम आया है, जब ये बैंड देश नहीं, बल्कि विदेश में भी प्रतिभा का डंका बजा रहा है। दरअसल, हारमनी ऑफ द पाइन्स (हिमाचल पुलिस बैंड) ने ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ (Asia Book of Record) में जगह बनाई है। यही नहीं, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस (India Book of Record) में भी हिमाचल पुलिस बैंड (Himachal Police Band) की प्रतिभा दर्ज हुई है।

लाजमी तौर पर आपके जहन में एक सवाल उठ रहा होगा कि रिकॉर्ड कैसे बना है। दरअसल, ये पहली बार है, जब देश के किसी राज्य की पुलिस ने न केवल बहु प्रतिभाशाली शो “हुनरबाज देश की शान” में हिस्सा लिया हो, साथ ही शो में लंबे समय तक प्रस्तुति दी हो। इसके अलावा शो के फाइनल में भी जगह मिली हो।
आपको बता दें कि देश के ख्याति प्राप्त शो में हिमाचल पुलिस के बैंड ने करीब तीन महीने तक लगातार प्रस्तुतियां दी हैं। चूंकि देश भर में हिमाचल पुलिस के बैंड को जबरदस्त सराहा जा रहा था, लिहाजा फाइनलिस्ट बनने का गौरव भी हासिल हुआ। हाल ही में राजधानी में हिमाचल पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड (DGP Disc Award) अलंकरण समारोह आयोजित हुआ।
इस समारोह में ही सूबे के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बैंड के इंचार्ज विजय कुमार को ‘एशिया व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ को प्रदान किया। साथ ही बैंड को मिले पदक भी सौंपे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू भी मौजूद रहे।