सोलन, 5 सितंबर : मक्की के खेतों को जानवरों से बचाने के मकसद से लगाई गई तार के करंट से मौत की घटना में पुलिस ने साक्ष्य छिपाने व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अर्की के नवा गांव के मदन लाल पुत्र दीप राम व अनिल कुमार पुत्र मदन लाल के तौर पर की गई है।

मंगलवार को आरोपियों को अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल, ये घटना 22 अगस्त की है। नवागांव के नजदीक सुनील कुमार व हरजीत उर्फ बबलू शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान सुनील के पिता उसे लेने पहुंच गए। इसी वक्त तीन-चार स्थानीय व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गए थे।
सुनील व हरजीत स्थानीय लोगों के साथ भी उलझ गए। इस दौरान बबलू मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद आरोप अनिल कुमार ने भी बबलू के साथ मारपीट व झगड़ा किया। अनिल बबलू को दौड़ाने लगा। कुछ ही दूरी पर बबलू नीचे की तरफ गिर गया। नीचे खेत में मदन लाल ने फसल को जानवरों से बचाने के लिए करंट लगाया हुआ था। करंट की चपेट में आने से बबलू की मौत हो गई।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
अर्की अस्पताल में बिलासपुर के चमियारा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय हरजीत सिंह उर्फ बबलू को मृत घोषित कर दिया गया। आईजीएमसी (IGMC) में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। संदिग्ध मौत की वजह से फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। जांच के दौरान मदन लाल ने स्वीकार किया कि खेत के बचाव के लिए करंट लगाया हुआ था।
उधर, पुलिस की जांच में ये सामने आ गया कि करंट की वारदात को छिपाने के मकसद से आरोपी अनिल कुमार ने करंट की तारों को छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा-336, 304, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है।