शिमला, 5 सितंबर : हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के समय मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (Sardar Patel University) के पास अब सिर्फ ढाई जिले रह गए हैं। कैबिनेट में फैसले के बाद शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने एचपीयू (HPU) और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के बीच कार्य का विभाजन कर दिया है।

एसपीयू मंडी के पास सिर्फ ढाई जिले बचे हैं। इनमें मंडी, लाहौल-स्पीति व आधा कुल्लू जिला शामिल है, क्योंकि आनी और निरमंड सब डिवीजन एचपीयू शिमला को दिए गए हैं। एचपीयू शिमला को साढ़े 9 जिले मिले हैं। एचपीयू अब बिलासपुर, शिमला, सोलन, हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना, चंबा, किन्नौर के साथ आनी और निरमंड सब डिवीजन को भी देखेगी। सरकार का तर्क है कि यह फैसला सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में स्टाफ की कमी को देखते हुए लिया गया है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पूर्व सरकार के दौरान यहां भर्तियों प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन यह कंप्लीट नहीं हो पाई थी। 12 दिसंबर 2022 को नई सरकार बनने के बाद नई भर्तियों पर लगाई गई रोक अभी तक उठी नहीं है। इस बीच राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी का क्षेत्राधिकार ही कम कर दिया। सरकार के इस फैसले का भाजपा विरोध कर रही है।