नाहन, 5 सितंबर : समाज सेवा की अग्रणी संस्था, लायंस क्लब नाहन ने मंगलवार को शिक्षक दिवस पर सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले बारह शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंजू चौहान, केंद्रीय मुख्य शिक्षक मॉडल, वनिता जोशी, मुख्य शिक्षक बड़ा चौक राजेंद्र सिंह, मुख्य शिक्षक शमशेरपुर कैंट, मोहिल चौहान जेबीटी, सरिता शर्मा, मंगेश, रीता शर्मा, सीमा गोयल, नीतू दुग्गल, पूनम चौहान, किरण कुमारी, एवं बिरमा देवी को सम्मानित किया।

क्लब के प्रधान विनीत सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा जगत से जुड़े इन कर्मठ अध्यापकों को सम्मानित करना क्लब के लिए गर्व का विषय है। प्रधान विनीत सिंघल ने बताया कि हर वर्ष शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब नाहन शिक्षकों को सम्मानित करता है।
इस अवसर पर राजीव बंसल, विकास गुप्ता, संजय चौधरी, सुखदेव चौहान, डॉक्टर अजय गोयल, पियूष गर्ग, अनिल मल्होत्रा, रविंद्र सिंह तोमर,दीपक खिंदरी, शोभित गर्ग, मुनीश गर्ग,अमित बंसल, परवेश, उमंग, आदि मौजूद रहे।