शिमला/नाहन, 5 सितंबर : हर बरस हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों को एमबीएम क्विज (MBM Quiz) का इंतजार रहता है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 8वें संस्करण में लाखों के नकद इनाम जीतने के महा संग्राम का ऐलान शिक्षक दिवस के मौके पर हो गया है।

प्रबंधन ने तारीखों का ऐलान तो किया ही है, साथ ही पहली बार प्रतियोगिता को तीन भागों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ओपन श्रेणी में अधिकतम उम्र की पाबंदी नहीं रहेगी। हालांकि, न्यूनतम आयु 15 वर्ष होगी। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों को सीनियर व ओपन वर्ग में हिस्सा लेने का भी मौका रहेगा, इसी तरह सीनियर वर्ग के छात्र भी ओपन श्रेणी में हिस्सा ले सकते हैं।
लिंक पर देखें विस्तृत शेड्यूल…https://shorturl.at/JQW79
एक से अधिक श्रेणी में हिस्सा लेने के लिए आवेदनकर्ता को अलग-अलग आवेदन करना होगा। प्रतियोगिता के फिनाले में करीब 2 लाख के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भी मिलेंगे। फाइनल राउंड में पहुंचने वाली हरेक टीम नकद पुरस्कार की पात्र हो जाएगी।
उधर, सेमी फाइनल राउंड में क्वालीफाई करने वाली टीमों को एक शानदार गिफ्ट हैम्पर (Gift Hamper) प्रदान किए जाएंगे। जूनियर व सीनियर वर्ग में आवेदन की अंतिम तारीख 5 अक्तूबर 2023 होगी। जबकि ओपन वर्ग में आवेदन की अंतिम तारीख 2 नवंबर रहेगी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ये है विस्तृत शेड्यूल…
जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) का आयोजन 8 अक्तूबर को होगा। जूनियर वर्ग की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक होगी। सीनियर वर्ग की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 15 अक्तूबर को जारी होगा। इन वर्गों के सेमीफाइनल राउंड का आयोजन 29 अक्तूबर को सुबह 10 से 11 व दोपहर 12 से 1ः00 बजे किया जाएगा। 6 नवंबर को द्वितीय राउंड के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
उधर, ओपन वर्ग की लिखित परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर को किया जाएगा। ओपन वर्ग में सेमी फाइनल राउंड नहीं है। टॉप 6 टीमें सीधे ही फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी। जूनियर व सीनियर वर्ग में सेमीफाइनल के आधार पर टीमों का चयन होगा।
ये भी खास…
जूनियर व सीनियर वर्ग में सेमी फाइनल राउंड में पहुंचने वाली 35-35 टीमों को शानदार गिफ्ट हैंपर मिलेगा। इसी तरह ओपन वर्ग में भी टॉप-35 टीमों को गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जूनियर व सीनियर वर्ग की टीम में दो-दो अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं, जबकि ओपन वर्ग में एकल प्रतिभागी होगा।
पाठ्यक्रम….
तीनों वर्गों का पाठ्यक्रम एक जैसा ही रहेगा। हिमाचल के हरेक पहलू से जुड़े 40 सवाल होंगे। ताजा घटनाक्रम पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय (National-International) घटनाओं से जुड़े 10 प्रश्न होंगे। खेल, लेखक व शख्सियतों से जुड़े 10 सवाल रखे गए हैं। धर्म, संस्कृति, कला व दैनिक विज्ञान से 10 प्रश्न होंगे। वाइल्ड लाइफ के 5-5 सवाल पूछे हजाएंगे। कुल 75 सवालों के जवाब के लिए 60 मिनट का समय होगा।
परीक्षा पुरानी पद्धति पर ही आयोजित होगी। एक अहम बात ये है कि दैनिक विज्ञान के सवाल केवल जूनियर वर्ग में ही पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 26 नवंबर 2023 को निर्धारित किया गया है। आयोजन स्थल की जानकारी बाद में साझा की जाएगी। प्रतियोगिता से जुड़ा फेसबुक इवेंट पेज भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन…
विद्यार्थियों को गत वर्ष की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन (Online Application) का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ऑफलाइन (Offline) आवेदन तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए गए हैं।
संपर्क सूत्र…
प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी एमबीएम न्यूज नेटवर्क की टीम से 78329-66867, 85806-20548, 70184-43303, 9816609807 व 82190-31034 पर भी हासिल की जा सकती है।