शिमला, 5 सितंबर : शिक्षक दिवस पर हिमाचल प्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजभवन शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए प्रदेश भर से 40 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्हें शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय कमेटी ने जांच के बाद विभिन्न मापदंडों को ध्यान में रखते हुए 13 शिक्षकों के नाम अवार्ड के लिए फाइनल किए हैं। एक नाम आज सुबह ही सूची में शामिल किया गया यानी कुल 14 शिक्षकों को राज्यपाल ने स्टेट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीते वर्ष के दो राष्ट्रीय सम्मान पा चुके शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है और शिक्षा में गुणवत्ता लाने का प्रयास सरकार कर रही है। सरकारी स्कूलों ढांचा का मजबूत हो। इसके लिए और अधिक कार्य करने की जरूरत है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी सम्मान समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए है। शिक्षकों की भर्ती करने के अलावा कम बच्चों वाले स्कूल बन्द किए है। सरकारी स्कूलों में कम होती शिक्षकों व बच्चों की संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे, जिससे भविष्य में सुधार हो ।
राष्ट्रीय स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022
1. वीरेंद्र कुमार, टीजीटी, रा.व.मा.पा., धाराग्रा, शिमला।
2. युद्धवीर, जेबीटी, रा.प्रा.पा., अनोगा, चंबा।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2023
1. अमर चंद चौहान, प्रधानाचार्य, रा.व.मा.पा. आनी, जिला कुल्लू।
2. हरि राम शर्मा, प्रधानाचार्य, रा.आदर्श व.मा.पा. नेरवा, जिला शिमला।
3. दीपक कुमार, प्रधानाचार्य, रा.छात्र व.मा.पा. चंबा।
4. अशोक कुमार, रा.छात्र व.मा.पा. मंडी।
5. दलीप सिंह, प्रवक्ता, रा.व.मा.पा. वासानी, सिरमौर।
6. डॉ. रविंदर सिंह राठौड़, प्रवक्ता, रा.व.मा.पा. छोटा शिमला।
7. किशन लाल, डीपीई, रा.व.मा.पा. बजौरा, कुल्लू।
8. हेम राज, टीजीटी, रा.व.मा.पा. हिमरी, शिमला।
9. कमल किशोर, ड्राइंग मास्टर, रा.व.मा.पा. त्यूड़ी, ऊना।
10. किशोरी लाल, सीएचटी, डेरा परोल, हमीरपुर।
11. नरेश शर्मा, एचटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, गिरथेरी, हमीरपुर।
12. शिव कुमार, जेबीटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ककराना, ऊना।
13. प्रदीप कुमार, जेबीटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सलोह, सोलन
14. कैलाश सिंह शर्मा, जेबीटी, जीसीपीएस लालपानी, शिमला।
उधर, सम्मान पाने वाले शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि एक शिक्षक के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है कि शिक्षक दिवस पर उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिले। इन सम्मान पाने वाले शिक्षकों ने स्कूलों में बच्चों के साथ जुड़कर शिक्षा को आगे बढ़ाने के साथ साथ कोरोना काल में लोगों को जागरूक भी किया और बेहतर परिणाम भी लाए।