नाहन, 4 सितंबर : शहर में सालों से भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के भक्तों के लिए साजो सामान लाने वाले ‘रिंकू जैन’ इस बार भी कुछ हटकर करने की कोशिश में हैं। ठाकुर जी के वस्त्र व श्रृंगार के अलावा झूले व सिंहासन तो लाए ही हैं, साथ ही कुछ खास सरप्राइज भी भक्तों के लिए लाए हैं।

बता दें कि शहर में रिंकू की पहचान ‘लड्डू गोपाल जी वाले’ के तौर पर भी की जाने लगी है। 2023 की जन्माष्टमी (Krishan Janamashtmi 2023) के लिए रिंकू ने भगवान कृष्ण के भक्तों को खरीददारी पर किस्मत आजमाने का अवसर दिया है। खरीददारी पर बंपर पुरस्कार रखे हैं। पहला इनाम मोबाइल फोन रखा गया है, जबकि दूसरा पुरस्कार डिनर सैट है। तीसरे पुरस्कार के तौर पर ब्लूटूथ दिया जाएगा।
शहर की महलात की घाटी पर रिंकू ने अस्थाई दुकान की व्यवस्था की है, ताकि भक्तों के लिए खुले स्थान पर तमाम वस्तुओं का सही तरीके से प्रदर्शन किया जा सके। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष रिंकू द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के हॉल में भगवान कृष्ण से जुड़े सामान को भक्तों के लिए उपलब्ध करवाया गया था।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
शहर के कई स्थानों पर रिंकू द्वारा चस्पा किए गए पोस्टर में साफ तौर पर दावा किया गया है कि हमारे यहां ठाकुर जी के सामान पर पैसे कमाने का कोई काम नहीं है, क्योंकि नियम लिया गया है, इसमें केवल खर्चे पर ही भक्तों तक सामान को पहुंचाने का टारगेट रहता है।
उल्लेखनीय है कि रिंकू की पारिवारिक दुकान बड़ा चौक के बीचोंबीच है, लेकिन वो जन्माष्टमी के मौके पर खास व्यवस्था करते हैं। रिंकू ने कहा कि उपलब्ध सामान से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर 70186-17740 पर हासिल की जा सकती है।