नाहन, 4 सितंबर : सिरमौर के धारटीधार के बिरला में सोमवार को सड़क हादसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी परिवार सहित जख्मी हुआ है। शुुरूआती जांच में ये सामने आया है कि बिरला में एक जनरल स्टोर के समीप सड़क पर एक गाय को बचाने की कोशिश में कार तकरीबन 300 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई।

मौके के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायलों को बाहर निकाला। अहम बात ये रही कि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तमाम घायलों को ददाहू ले जाने की बजाय सीधे ही नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में घायल उपचाराधीन हैं। घायलों की पहचान 38 वर्षीय परमानंद तिवारी, उनकी पत्नी 34 वर्षीय रम्भा तिवारी, 13 वर्षीय बेटा आर्यन व 8 वर्षीय बेटी अदिति के तौर पर की गई है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि श्री रेणुका जी में माथा टेकने के बाद परिवार देहरादून लौट रहा था। परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश के चंदौली की नगर पंचायत नेहरू नगर का रहने वाला है। अंतिम समाचार के मुताबिक बच्चों सहित दंपत्ति की हालत स्थिर है। श्री रेणुका जी पुलिस मामले की जांच कर रही है।