शिमला,03 सितम्बर : पर्यटन नगरी “शिमला” में कारोबार धीरे- धीरे पटरी पर लौट रहा है। वीकेंड (weekend) पर शिमला के होटलों में ऑक्युपेंसी (Occupancy) बढ़ी है। होटल कारोबारियों को उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में काफी संख्या में पर्यटक आएंगे। हालांकि कम संख्या में ही एडवांस बुकिंग (Advance booking) फाइनल हो पा रही है, लेकिन बारिश से राहत मिली तो जल्द पर्यटन कारोबार गति पकड़ने लगेगा। शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों में बीते दिनों से धूप खिली है। वहीं, सडक़ मार्ग भी बहाल हो रहे है।

इसके अलावा जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti Airport) से दिल्ली (Delhi) और धर्मशाला में नियमित उड़ानें भी शुरू हो गई है। लिहाजा दिल्ली से सीधा हवाई यात्रा के माध्यम से भी पर्यटक (Tourist) शिमला पहुंच सकते है। वहीं, कालका शिमला (Kalka Shimla NH) एनएच भी खुल गया है। होटल कारोबारियों का कहना है कि इस वीकेंड पर शिमला के होटलों में 15 फीसद तक ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। कम संख्या में ही सही, लेकिन शिमला में पर्यटक आने शुरू हो गए है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
स्थानीय होटल संचालकों, दुकानदारों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार बढ़ सकता है। राजधानी में पिछले दिनों से बारिश व भूस्खलन (landslide) की घटनाओं के चलते पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। होटल संघ का कहना है कि एडवांस बुकिंग आ रही है। पर्यटन कारोबार कम होने से स्थानीय दुकानदारों, ढाबा संचालकों व टैक्सी मैक्सी ऑपरेटरों (TaxiMaxi operators) के कारोबार पर साफ नजर आ रहा है।
बीते वर्षों की बात करें तो मॉनसून सीजन में राजधानी के होटलों में 40 से 50 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही, लेकिन इस बार बारिश व भूस्खलन के चलते कारोबार में कमी आई है। शिमला होटल एंड स्टेक होल्डर एसोसिएशन के (Stakeholder Association) उपाध्यक्ष प्रिस कुकरेजा का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद पर्यटकों के फोन आने लगे है।