नाहन, 3 सितंबर : 26 सितंबर से 28 सितंबर तक सराहां में आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के लिए 15 सितम्बर को मेला स्थल का आवंटन एकमुश्त खुली बोली द्वारा किया जायेगा। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि को बोली के लिए पहुंच सकते हैं। उपमंडल दंडाधिकारी एवं मेला अधिकारी राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां डॉ. संजीव धीमान ने यह जानकारी प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि मेला स्थल के आवंटन के लिए उच्चतम बोलीदाता को बोली समाप्त होने के 24 घंटे के अन्दर बोली की कुल राशि जमा करवानी होगी। इच्छुक बोलीदाता 50 हजार रुपये धरोहर राशि सहित व्यक्तिगत तौर पर 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय सराहां में उपस्थित होना सुनिश्चित बनाये, ताकि मेला स्थल उच्चतम बोलीदाता को आवंटित किया जा सके।
विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक बोलीदाता एसडीएम कार्यालय सराहां के दूरभाष नम्बर 01799-236528 पर संपर्क कर सकते हैं।