शिमला, 03 सितंबर : अढाई किलो वजन के एक थैले का एचआरटीसी सोलन के कंडक्टर ने आधा टिकट काटकर सरकार के व्यवस्था परिवर्तन का जीवंत प्रमाण प्रस्तुत किया है। जबकि हवाई सफर में भी सवारी के साथ 15 किलोग्राम सामान का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता। एमडी एचआरटीसी के नए आदेशों का हवाला देकर बस कंडक्टर बाॅबी ने अपना पल्ला झाड़ दिया।

बता दें कि दो सितंबर को सोलन से पीरन ठूंड को दोपहर बाद तीन बजे चलने वाली बस (HP-14A -6375) में एक व्यक्ति ने मरीज के लिए दवाएं पीरन भेजनी थी। ड्राइवर कंडक्टर ने पहले लिफाफे को बस में रखने से मना कर दिया। बार-बार आग्रह करने पर कंडक्टर बाॅबी ने झुंझला कर आधा टिकट काट दिया और 60 रुपये ले लिए। पीरन पहूंचने पर थैले का वजन करने पर 2 किलो 65 ग्राम निकला। इसी प्रकार पीरन गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं रिटायर्ड फौजी केडी शर्मा का कहना है कि ऐसी घटनाएं उनके साथ अनेकों बार हो चुकी है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिन पहले इसी बस में सोलन से सामान की एक पेटी बस पर रख दी। बारिश की संभावना देखते हुए उन्होंने पेटी पर तिरपाल तक नहीं डालने दी और कंडक्टर ने एक बुजुर्ग की इज्जत करने की बजाए सभी सवारियों के सामने बेइज्जती कर दी। एक अन्य घटना में केडी शर्मा ने बताया कि गिरिपुल से 10 लीटर की रंग की बाल्टी का पूरा टिकट काटा गया।
पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा का कहना है कि एक बार ठूंड बस में सफर के दौरान कंडक्टर ने जघेड़ से तीन -चार सवारियों को टिकट नहीं दी। उनके विरोध करने पर टिकट काटी गई। दयाराम वर्मा और केडी शर्मा का कहना है कि कर्मचारी जानबूझकर इस रूट को फेल करना चाहते हैं ।
एमडी एचआरटीसी द्वारा 21 अगस्त 2023 को जारी संशोधित सामान दरों में एक सवारी अपने साथ तीस किलोग्राम सामान निःशुल्क ले जा सकती हैं। यहां तक कि सेब 20 किलो की गिफ्ट पेटी पर कोई किराया नहीं। फूलों से भरी सेब की पेटी पर कुल किराया का 1/5 तय किया गया है। कंडक्टर द्वारा जिन नए आदेशों का जिक्र किया गया है उन आदेशों में ऐसा कुछ नहीं सिर्फ निगम की छवि को खराब करने वाली बात है। आरएम एचआरटीसी सोलन प्रिय रंजन चौहान ने बताया कि कंडक्टर को सहयोग करना चाहिए था। उन्होंने इस बारे में छानबीन करने का आश्वासन दिया।