संगड़ाह,02 सितंबर : उपमंडल के अंतर्गत आने वाले चुना खदान एरिया के बड़ग में कार में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से चालक बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि कार (HP 71- 2929) में अचानक आग लग गई। चालक मोही राम ने इंजन से अचानक काफी धुंआ उठता देखा और वह कार से बाहर निकल आया। मोही राम ने फोन पर बातचीत में कहा कि वह कल सुबह ही इस बारे में पुलिस को सूचित करेगा। उपमंडल में कहीं भी फायर स्टेशन न होने से हर साल आगजनी से लाखों और कईं बार करोड़ों का भी नुकसान होता है। दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 साल पहले संगड़ाह में फायर पोस्ट को प्रपोजल भेजी गई थी, मगर प्रदेश सरकार ने आज तक इसे मंजूरी नहीं दी।
बता दें कि चार दिन पहले भी दुकानों में लगी आग की चपेट में आने से इंद्र सिंह नामक दुकानदार का परिवार बाल-बाल बचा है।