शिमला, 2 सितंबर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत शनिवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में छात्रों की मांगों को लेकर अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने एलएलएम के प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग करते हुए कहा की प्रदेश भर के छात्रों द्वारा एलएलएम (LLM) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आए हैं। हम सभी के ध्यान में है कि पिछले दिनों प्रदेश भर में आपदाओं का कहर देखने को मिला। इससे लोगों के घर, कई तरह की कीमती वस्तुएं भी बाढ़ ग्रस्त हुई हैं, जिस कारण छात्र मानसिक तौर पर भी अस्वस्थ थे। ऐसे में इंटरनेट सुविधा न होने के कारण भी कई छात्र समय रहते आवेदन नहीं कर पाए हैं, जिस कारण परिषद की मांग है कि एलएलएम प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि को जल्द से बढ़ाया जाए।
विश्वविद्यालय एक दो वर्षो से सत्र शुरू करने में देरी कर रहा है। जिस कारण से छात्रों को पढ़ने का समय भी कम मिलता है। फिर ऐसे में विश्वविद्यालय को परीक्षाएं समय से पहले या फिर सर्दियों के बाद मार्च में लेने पड़ती हैं। शिमला जैसे इलाके में दिसंबर माह कड़ाके की ठंड में भी परीक्षा देना मुश्किल रहता है, जिस कारण से सत्र मार्च तक खिंच जाता है।
वही विश्वविद्यालय में सत्र समय से आरंभ होने पर परीक्षाओं परिणामों में देरी तथा परिणामों में अनियमितता भी कम देखने को मिलेगी।